Home » एक बार फिर लापरवाही के चलते गयी नवज़ात की जान, यमुना पार के अस्पताल का मामला

एक बार फिर लापरवाही के चलते गयी नवज़ात की जान, यमुना पार के अस्पताल का मामला

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में अभी कुछ महीने पहले ही संजीवनी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी जिस पर स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया था। आपको बता दें आज थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का ही हॉस्पिटल गंगाराम एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल शुक्रवार को इस हॉस्पिटल में फिरोजाबाद से रूबी पत्नी को डिलीवरी के लिए सैयद स्थित गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। रूबी के पति फ़िरोज़ाबाद न्यायालय में पेशकार है।

आज दोपहर लगभग 1 बजे प्रसूता के दर्द होने पर प्रसूता को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और उसके घर वालों को बताया गया कि बच्चे की डिलीवरी नॉरमल होनी है लेकिन कुछ समय बाद ही हॉस्पिटल प्रशासन ने प्रसूता के घर वालों को बताया की नॉर्मल डिलीवरी ना होने की वजह से प्रसूता का ऑपरेशन करना जरूरी हो गया है और ऑपरेशन द्वारा प्रसूता की डिलीवरी कर दी गई।

प्रसूता के घर वालों ने बताया कुछ समय तक बच्ची बहुत ही हष्ट पुष्ट और सही थी लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी हालत खराब होने लगी जिस पर हॉस्पिटल के लोगों ने पीड़ित के घर वालों से दवाई मंगाई। जब पीड़ित के घर वाले दवाई लेकर आए तो पाया गया कि बच्ची की मौत हो चुकी थी।

प्रसूता के घरवालों का आरोप है कि जब बच्ची बिल्कुल सही हालत में थी तो आखिर उसकी मौत कैसे हो गई और बच्ची की मौत होते ही हॉस्पिटल प्रशासन प्रसूता को छोड़कर मौके से फरार हो गए। हंगामा बढ़ते देख क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रसूता की हालत को बिगड़ते देख उसको दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

जैसा कि आपको पता है यमुनापार में अवैध अस्पतालों की मंडी है। स्वास्थ्य विभाग रोजाना ही दावे कर रहा है कि अवैध अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करके उनको तत्काल ही बंद कराया जाएगा लेकिन कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति करता दिखाई दे रहा है और दूसरी ओर अस्पतालों में आये दिन लापरवाही के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment