Home » अपने समाज पर बढ़ती घटनाओं के खिलाफ 16 दिसम्बर को हुंकार भरेगा ये समाज

अपने समाज पर बढ़ती घटनाओं के खिलाफ 16 दिसम्बर को हुंकार भरेगा ये समाज

by pawan sharma

फतेहाबाद । पूरे प्रदेश में वैश्य समाज का जगह जगह उत्पीडन किया जा रहा है तथा उनकी कहीं ‌कोई सुनवायी नही हो रही है। वैश्यों के उत्पीडन के विरोध में 16 दिसंबर को आगरा के सूरसदन में वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विचार फतेहाबाद पहुंचने पर वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने व्यक्त किये। वे सम्मेलन के संदर्भ में फतेहाबाद के गल्ला मंडी में वैश्य एकता परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ वैश्य एकता परिषद के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। वैश्य एकता परिषद की बैठक का आयोजन गल्ला मंडी स्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता के प्रतिष्ठान पर किया गया।

बैठक में डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में घरेलू व्यापार का 70 प्रतिशत योगदान है तथा व्यापारी वर्ग खासकर वैश्य वर्ग सबसे अधिक कर देता है परन्तु सरकारों को इस वर्ग की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को 6 सूत्रीय मांग सत्र भी पेश किया है इन सभी मांगों को लेकर 16 दिसम्बर को आगरा में वैश्य एकता परिषद् का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगरा में राजू गुप्ता की न्यायिक हिरासत में मौत का भी कोई मुआवजा नहीं मिल सका है। बैठक में प्रमुख रूप से रमाकांत गुप्ता, माथुरवैश्य महासभा क‌े मण्डलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, संदीप पैंगोरिया, सुनील कुमार गुप्ता, सुभाष चंद रैपुरिया, आलोक गुप्ता, प्रदीप दौनेरिया, रामकुमार रैपुरिया, शिवकुमार गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, श्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment