Home » अधिकारियों ने किया रोडवेज कार्यशाला का औचक निरीक्षण, परिचालकों की जानी समस्याएं

अधिकारियों ने किया रोडवेज कार्यशाला का औचक निरीक्षण, परिचालकों की जानी समस्याएं

by admin

आगरा। ईदगाह और फाउंड्री नगर कार्यशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा मनोज त्रिवेदी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा ने पहले ईदगाह और फिर उसके बाद फाउंड्री नगर कार्यशाला का निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने कार्यशाला के खड़ी बसों की स्थिति और उनके मेन्टेननेंस के चल रहे कार्यो को देखा और बसों में साफ सफाई की स्थिति भी देखी। क्षेत्रीय प्रबंधक को इस औचक निरीक्षण में कोई खामी नही मिली। इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों के चालक परिचालकों से वार्ता की और उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान चालक परिचालकों ने भी खुलकर अपनी समस्याओ को उनके सामने रखा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने चालक परिचालकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उन समस्याओ के समाधान का आश्वासन भी दिया।

इस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने चालक परिचालकों से निगम की आये बढ़ाये जाने पर जोर दिया। उनका कहना था कि हमें बसों को सुचारू रूप से चलाना है जिससे विभाग को किसी तरह का नुकसान न हो। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक में चालक परिचालकों से कहा कि अगर किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वो सीधे मुझसे वार्ता करें जिससे उस समस्या का निस्तारण हो सके और चालक परिचालक बिना किसी परेशानी के बसों का संचालन कर सके।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी से खुलकर हुई वार्ता और समस्याओं के निस्तारण को लेकर मिले आश्वासन से सभी चालक परिचालक उत्साहित दिखाई दिए।

Related Articles

Leave a Comment