Home » एनआरआई महिलाओं ने ताजमहल पर जमकर काटा हंगामा, सीआईएसएफ के जवानों पर लगाए अभद्रता के आरोप,

एनआरआई महिलाओं ने ताजमहल पर जमकर काटा हंगामा, सीआईएसएफ के जवानों पर लगाए अभद्रता के आरोप,

by admin

मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए सात समुंदर पार से आई महिला पर्यटको ने ताजमहल के पूर्वी गेट पर बने टर्न्स टाइल गेट पर जमकर हंगामा काटा। महिला पर्यटको ने गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर अभद्रता का आरोप लगाया और इसकी शिकायत पर्यटन पुलिस से की और अपना मेडिकल भी कराया। कई घंटों तक चले विवाद के बाद दोनो पक्षो में समझौता हुआ और मामले को शांत कराया।

ताजमहल के पूर्वी गेट पर रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आस्ट्रेलिया की पर्यटक सानिया मोईउद्दीन अपनी चार भारतीय महिला मित्रों के साथ पहुंची थीं। सानिया के पास विदेशी और चारों के पास भारतीय टिकट था, लेकिन यहां तैनात सीआईएसएफ कर्मियों को महिलाएं एनआरआई प्रतीत हुईं। उन्होंने आईडी दिखाने को कहा। इस पर महिला पर्यटक सीआईएसएफ कर्मियों से भिड़ गईं। काफी तकरार हुई। इसके बाद सीआईएसएफ ने भी महिला कर्मचारियों को बुला लिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पर्यटकों ने बदसलूकी का आरोप लगाकर हंगामा किया तो पर्यटन पुलिस सभी को थाने ले आई। 

महिला पर्यटक एफआईआर कराने और मेडिकल कराने पर अड़ गई। पुलिस ने पांचों महिलाओं को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले गयी और सभी का मेडिकल कराया मगर इसमें चोटें होने की बात नहीं आईं। सीओ ताज सुरक्षा ने बताया कि बाद में सीआईएसएफ के अधिकारियों को बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। 

सीआईएसएफ के कमांडेंट ने बताया कि एनआरआई पर्यटक प्रतीत होने की वजह से आईडी मांगी गई थी जिस पर एनआरआई महिलाओ ने हंगमा काटा था। इस संबंध में सीओ ताज सुरक्षा ने बताया कि सीआईएसएफ के कमांडेंट को पत्र लिखा गया है कि सीआईएसएफ के जवान पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें।

Related Articles

Leave a Comment