Home » एससी आयोग अध्यक्ष के खिलाफ़ जारी हुए गैर जमानती वारंट

एससी आयोग अध्यक्ष के खिलाफ़ जारी हुए गैर जमानती वारंट

by pawan sharma

आगरा। एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया की एक बार मुश्किलें बढ़ गयी हैं। अक्सर विवादों में रहने वाले सांसद डॉ. कठेरिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। उनके साथ पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी वारंट जारी हुए हैं।

बताते चलें कि 7 फरवरी 2012 को थाना फतेहपुर सीकरी में विधानसभा चुनाव के दौरान एसओ प्रीतम सिंह ने सांसद राम शंकर कठेरिया, सपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बघेल, भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र फौजदार, माजिद निसार, हरदेव सिंह के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मंगलवार को स्पेशल जज पवन कुमार तिवारी के कोर्ट में सुनवाई हुई।

प्रेम सिंह बघेल की ओर से ​हाजिरी माफी दी गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।​ लेकिन गैरहाज़िर रहने पर कोर्ट ने सांसद राम शंकर कठेरिया, सहित अन्य अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई आठ फरवरी 2019 को होनी है।

एक अन्य मामले में थाना हरीपर्वत क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया उपस्थित नहीं हुए। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने हाजिरी माफी दी, इस बात की अंडरटेकिंग ली कि सांसद राम शंकर कठेरिया अगली नियत ​तारीख 12 फरवरी को अवश्य उपस्थित होंगे।

Related Articles

Leave a Comment