Home » राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीडीओ से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्यवाही की उठाई मांग

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीडीओ से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्यवाही की उठाई मांग

by pawan sharma

आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आगरा के शिक्षा अधिकारी बीएसए और बीईओ द्वारा शिक्षकों का बिना स्पष्टीकरण मांगे, कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना ही वेतन कटौती, मासिक वेतन रोकना व निलंबन जैसी कार्यवाही कर दी जाती है और शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही कर बेसिक शिक्षा विभाग भूल जाता है। जनपद में पिछले कई माह से दर्जनों शिक्षक निलंबित चल रहे है। इन में से बहुतों को अभी तक आरोप पत्र भी नहीं दिये गये है और कुछ को तो अभी तक निलंबन आदेश भी प्राप्त नहीं कराये गये है। लंबित शिक्षक समस्याओं के समाधान और अकारण निलंबित चल रहे निर्दोष शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंंघ आगरा के प्रतिनिधि मंडल ने सीडीओ आगरा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों का कहना था कि शिक्षकों के ऊपर निलंबन की कार्यवाही होने से शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस कार्यवाही को अंजाम देकर विभाग करके भुल जाता है जिससे उनका वेतन भी रुक गए है। वेतन रुकने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जो सिर्फ विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण हो रहा है।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सीडीओ आगरा की ओर से इस संबंध में उचित कार्यवाही का अस्वासन मिला है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अभय यादव, हरेश चौहान, अजीत नौहवार, विवेकानंद शर्मा, दलीप परमार, किशनबाबू गुप्ता, कपिल बघेल, हरीबाबू, रोहित चाहर, नरेश चाहर एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment