Home » तहसील दिवस को मज़ाक बनाने वाले नपेंगे अधिकारी

तहसील दिवस को मज़ाक बनाने वाले नपेंगे अधिकारी

by pawan sharma

आगरा। चुनाव के बाद पहली बार तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जहां सदर तहसील में एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

बिजली, पानी, नाली, खरंजा और अन्य समस्याओं के संपूर्ण निस्तारण के लिए एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने जहां विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए तो वही पीड़ित लोगों को भी समस्या निराकरण से पूर्ण आश्वस्त किया।

एसडीएम सदर ने बताया कि कुछ अधिकारियों ने तहसील दिवस को मजाक बनाकर रख दिया है। जिसमें तहसील दिवस के दौरान 7 विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं। जबकि 2 विभाग पशुपालन और नगर पंचायत दयालबाग विभाग के अधिकारी तहसील दिवस को बीच में ही छोड़कर भाग गए हैं। ऐसे विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एसडीएम सदर अब जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिख रहे हैं। जिससे तहसील दिवस को मजाक बनाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही हो सके और पीड़ित को हरसंभव न्याय मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment