Home » वृद्ध किसान की हत्या, अस्पताल ले जाते समय पुलिस को बताए हमलावरों के नाम

वृद्ध किसान की हत्या, अस्पताल ले जाते समय पुलिस को बताए हमलावरों के नाम

by admin

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र के गुराऊ गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्यूवबैल की कोठरी में एक वृद्ध किसान की हत्या कर दी गयी। इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी। जांच पड़ताल में पता चला कि वृद्ध की हत्या जमीनी विवाद में हुई है और हत्यारे परिवार के ही लोग है। पुलिस में हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

बताया जाता है कि मृतक अजब सिंह खेत पर लगे ट्यूवबैल की कोठरी में आराम कर रहे थे तभी हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुँचे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी सिरसागंज आईपीएस डा इराज राजा व एसएचओ सिरसागंज सुनील कुमार तोमर पहुँच गए और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने लगे। इस बीच घायल अवस्था में अजब सिंह ने पुलिस को हमलावरों के नाम बता दिए। घायल अवस्था में ले जाते समय अजब सिंह ने रास्ते के दम तोड़ दिया।

मृतक के पुत्र ने बताया कि इस घटना की सूचना उनके ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों ने पिता को खून से लथपत कोठरी की दीवार तोड़कर बाहर गिरे पड़े थे क्योंकि हमलावर दरवाजा बंद करके फरार हो गए थे। मृतक के बेटे ने बताया कि इस घटना को उसके चचेरे भाई रिशु और मुनि ने अंजाम दिया है।

ग्राम प्रधान श्याम सिंह ने बताया कि इस परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कर्ज के खातिर मृतक ने अपनी जमीन बेच दी थी लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले युवकों कज जमीन बीच नही रही थी क्योंकि उनके पिता की मृत्यु के बाद अभी जमीन उनके नाम नही हुई थी। इससे गुस्साए रिशु और मुनि ने इस घटना को अंजाम दिया।

क्षेत्राधिकारी सिरसागंज आई पी एस डाक्टर इराज राजा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्यूवबैल की कोठरी में वृद्ध व्यक्ति पर चाकुओं से हमला हुआ है। घायल ने अस्पताल जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। अस्पताल जाते समय मृतक ने हमलावरो के नाम बताए है। हत्यारे मैनपुरी के रिशु और मुनि है जो मृतक के भतीजे है। दोनों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment