Home » नगर निगम कर्मचारी ने की आत्महत्या, इस कारण उठाया ये कदम

नगर निगम कर्मचारी ने की आत्महत्या, इस कारण उठाया ये कदम

by pawan sharma

आगरा। मंगलवार को नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निजाम खान के घर में उस समय कोहराम मच गया जब पैसों के लेनदेन को लेकर निजाम खान ने ट्रैन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी यह सूचना पाकर गश्त खाकर गिर पड़ी। मौके पर पहुँची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुँच गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक निजाम खान नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था जो स्वाथ्य अधिकारी के आफिस में अपनी सेवाएं दे रहा था। मृतक के पुत्र ने बताया कि पैसों के लेनदेन के चलते पिता की जान चली गयी। अपनी स्वच्छ छवि के कारण उन्होंने किसी को अपनी जमानत पर ब्याज पर पैसा दिलवाया था लेकिन पैसा चुकाने से पहले ही पैसा लेने वाले की मौत हो गयी। पैसा देने वाला व्यक्ति प्रतिदिन घर पर पैसों के लिए तगादा करता था। जिसके कारण घर में भी कहासुनी हो रही थी। इसी के चलते ही उन्होंने आत्महत्या का कदम उठा लिया।

जीआरपी आगरा कैंट के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि निजाम का शव राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास मिला था। शव की तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त हुई और परिजनों को सूचित करने के साथ साथ कानूनी कार्यवाही को अंजकम देकर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।

Related Articles

Leave a Comment