Home » सांसद बघेल ने किया ताज़महल का भ्रमण, पर्यटकों से लिये सुझाव

सांसद बघेल ने किया ताज़महल का भ्रमण, पर्यटकों से लिये सुझाव

by pawan sharma

आगरा। व्हाइट कैटेगिरी उद्योग की श्रेणी में आने के बाद से आगरा में रोज़गार के अवसर सीमित हो गए है। नए उद्योग और फैक्ट्री लग नही सकती है और अन्य व्यवसायों को करने के लिए भी केंद्र सरकार की सभी शर्तो को पूरा करना होगा जो लगभग नामुमकिन से हो गया है। ऐसे में आगरा में सिर्फ पर्यटन ही एकमात्र आशा की किरण बची है जो आगरा वासियों को रोजगार दे सकती है। शहर के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बीड़ा उठाया है और आगरा के पर्यटन उद्योग को उसका मुकाम दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और इसमे आ रही समस्याओं को लेकर सांसद ने रविवार शाम ताजमहल का दौरा किया। सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ताजमहल पहुँचे और ताज का दीदार करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ताजमहल अवलोकन के दौरान सांसद बघेल ने भारतीय और विदेशी पर्यटकों से वार्ता की और ताज की व्यवस्थाओं की हकीकत जानी और क्या सुधार होना चाहिए इसके लिए सुझाव भी मांगे।

ताजमहल भ्रमण और पर्यटको से वार्ता करने के बाद सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने पर्यटन व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पर्यटन व्यवसायियों से उनकी समस्या जानी और इस उद्योग को बढ़ाने के लिए एक दूसरे के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान पर्यटन व्यवसाइयों ने कुछ बिंदु भी बताए जिन पर कार्य किया जाए तो पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है और पर्यटक एक नही कई दिनों तक आगरा में रुक सकता है। इस दौरान आगरा सांसद ने पर्यटन व्यवसाइयों की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह ने पर्यटन व्यवसायियों को जानकारी दी कि वे ताजमहल कृत्रिम रोशनी में पूरे महीने खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वे संसद में भी मांग उठा चुके हैं। सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से की पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की पहल से पर्यटन व्यवसाई बेहद खुश नजर आए।

Related Articles

Leave a Comment