Home » सांसद बाबूलाल का फैसला, देखे ये खबर

सांसद बाबूलाल का फैसला, देखे ये खबर

by pawan sharma

आगरा। आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा से सांसद चौधरी बाबूलाल की टिकट कटने के बाद सांसद चौधरी बाबूलाल और उनके समर्थकों ने भारी नाराजगी है। 2 दिन पहले किरावली के चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में महापंचायत करके सांसद चौधरी बाबूलाल ने क्षेत्र की जनता के साथ अपनी बात रखी थी इसके बाद सांसद चौधरी बाबूलाल ने आगरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे से फतेहपुर सीकरी टिकट पर पुनर्विचार की बात कही थी, मगर भाजपा आलाकमान ने सांसद चौधरी बाबूलाल का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसको लेकर सांसद चौधरी बाबूलाल में और भी ज्यादा नाराजगी हो गई।

इसके बाद सांसद चौधरी बाबूलाल को डैमेज कंट्रोल करने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन और जिले के नेताओं को लगाया गया। मंगलवार को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह ने सांसद चौधरी बाबूलाल को ब्रज क्षेत्र कार्यालय बुला लिया।

बंद कमरे के अंदर चौधरी बाबूलाल से 1 घंटे बाद बातचीत की। इसी दौरान पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा भी भवानी सिंह के साथ बंद कमरे में मौजूद थे और कमरे से निकलने के बाद सांसद चौधरी बाबूलाल ने कैमरे के सामने कहा कि हमने अपना प्रस्ताव भाजपा आलाकमान को दिया था। जिस पर कोई विचार नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता तय करेगी मगर चौधरी बाबूलाल के हाव भाव बता रहे थे कि मामला डैमेज कंट्रोल हो गया है और बाबूलाल ना तो चुनाव लड़ेंगे ना राजकुमार के खिलाफ मैदान में ताल ठोकेंगे।

यह बात अलग हो सकती है कि सांसद चौधरी बाबूलाल भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए प्रचार ना करें। मगर मैदान में विरोध भी नहीं करेंगे। संगठन ने आश्वासन दिया गया है कि सांसद चौधरी बाबूलाल का भविष्य उज्जवल होगा।

Related Articles

Leave a Comment