Home » बेटी होने पर ससुरालीजनों ने की बहू के साथ मारपीट, सीसीटीवी में कैद घटना

बेटी होने पर ससुरालीजनों ने की बहू के साथ मारपीट, सीसीटीवी में कैद घटना

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे का है और इस वीडियो में कुछ लोग युवक और युवती को बुरी तरह से पीट रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्षेत्रीय लोग मारपीट करने वाले दबंगो से एक परिवार के सभी सदस्यों पीड़ित युवक और को बचाने का प्रयास कर रहे हैं इस वीडियो के वायरल होने से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी कैमरे का यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड स्थित मधुसूदन कॉलोनी का है। पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले को लेकर सदर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि थाना सदर देवरी रोड स्थित मधुसूदन कॉलोनी में अरविंद कुमार रहते है। अरविंद ने हाल ही में अपनी बेटी शालिनी की शादी की थी। अरविंद व उसके परिवार से मारपीट करने वाले कोई बाहरी नही बल्कि बेटी शालिनी के ससुरालीजन थे जिन्होंने सारी हदें पार कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

पीड़ित शालिनी ने बताया कि ससुराल में लगातार 10 लाख रुपये की डिमांड को लेकर उसके साथ मारपीट की जा रही थी जिसपर वो मायके आ गयी। कल बिना बताए पति आशीष अपने परिवार के साथ आये और अकेले में बात करने पर उन्हीं 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगे। हमने मना किया तो बाहर जाकर पिता से मारपीट करने लगे और उनके साथ आये सभी लोगों ने हमला बोल दिया। ससुर ने हर दर्जे की बतमीजी की और मारपीट व खींचते हुए बाहर ले गए। क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बचाया लेकिन इस बीच उसे गंभीर चोट आई।

शालिनी के पिता ने बताया कि शालिनी को बेटी पैदा होते ही उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। बेटी होने पर उसकी सास उसके साथ मारपीट करने लगी और 10 लाख की डिमांड होने लगी। बेटी के साथ मारपीट होने पर वो बेटी को घर ले आये। इस पर बेटी के ससुराल के लोग घर आये। दामाद ने बेटी से बात करने के दौरान गला दबा दिया। उसको बचाया तो सभी ने हमला बोल दिया।

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार में सदर थाने में तहरीर दी और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराये हैं। पीड़ित परिवार ने दहेज लोभी ससुरालियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment