Home » ईदगाह स्टेशन पर हुआ मॉक ड्रिल, डिरेलमेंट से निपटी आपदा प्रबंधन टीम

ईदगाह स्टेशन पर हुआ मॉक ड्रिल, डिरेलमेंट से निपटी आपदा प्रबंधन टीम

by admin

आगरा ईदगाह स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब आरपीएफ चौकी के पास अचानक से एक ट्रेन का डिरेलमेंट हो गया है। डिरेलमेंट की सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन के 30 सदस्यों में से 16 बल सदस्य मौके पर पहुँच गए। सभी ने डिरेलमेंट में घायल हुए यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिये ले जाने लगे। बहुत से यात्रियो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। यह सब देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री भी स्तब्ध रह गए लेकिन जब लोगों को पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल है तो सभी ने राहत की सांस ली।

अचानक से कोई अप्रिय घटना घट जाए तो किस तरह से उस समस्या से निपटा जाये इसी सोच के साथ ईदगाह रेलवे स्टेशन पर आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल की गई। इस मॉक ड्रिल में आरपीएफ के जवानों के साथ आपदा प्रबंधन बल के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से डिरेलमेंट एवं कोई आपदा होने पर घायल यात्रियों को लाने ले जाने तथा उनको फर्स्ट एड देने संबंधीत जानकारी देकर जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल कराकर उन्हें इस तरह की समस्या आने पर कैसे निपटा जाए उसके प्रति मजबूत बनाया।

आरपीएफ का कहना था कि समय समय पर इस तरह की कवायदें की जाती है जिससे अप्रिय घटना से निपटने के लिए हर जवान तैयार हो।

Related Articles

Leave a Comment