Home » वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, वन क्षेत्राधिकारी समेत पांच लोग घायल

वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, वन क्षेत्राधिकारी समेत पांच लोग घायल

by pawan sharma

आगरा। पुलिस और प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं। इसलिए तो खनन माफिया अब वन विभाग की टीम पर हमला बोल करने से भी नही चूक रहे हैं। फतेहाबाद तहसील के ग्राम पत्थर कोट में अवैध बालू के खनन की सूचना पर खनन माफियाओं को पकड़ने के लिए पहुँची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। वनकर्मियों पर हमले को देख वहाँ मौजूद किसान मौके पर पहुँचे और खनन माफियाओं से दो दो हाथ कर वनकर्मियों की जान बचाई लेकिन इस हमले में 5 वन कर्मी सहित वन विभाग का एक क्षेत्राधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए। किसानों ने इस हमले में घायल हुए सभी वनकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।

घायल वनकर्मियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खनन माफिया अवैध खनन करके बालू ले जा रहे है। इस पर कार्यवाही करते हुए खनन माफियाओं के अवैध बालू से भरे ट्रक और ट्रेक्टर को रोका तो खनन माफियाओं न लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना की सूचना पर डीएफओ मनीष मित्तल भी मौके पर पहुँच गए। इस घटना को गंभीरता से लिया।

डीएफओ मनीष मित्तल ने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्राधिकारी फतेहबाद वन विभाग को पेट्रोलिंग के दौरान चंबल नदी के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर अपनी टीम के साथ छापा मारा लेकिन खनन माफियाओं ने टीम पर ही हमला बोल दिया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर खनन माफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment