Home » एमजी रोड़ भी टोरेंट विभाग की लापरवाही का हुआ शिकार, धंसी सड़क – निकले संभलकर

एमजी रोड़ भी टोरेंट विभाग की लापरवाही का हुआ शिकार, धंसी सड़क – निकले संभलकर

by admin

आगरा। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार सड़क को गड्ड मुक्त अभियान चलाकर सड़कों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहन दुर्घटना ग्रस्त न हो और हादसों में कमी लाई जा सके लेकिन सरकार के इस प्रयास को शहर की विद्युत व्यवस्था संभाल रही टोरंट पॉवर पलीता लगा रही है। टोरंट पावर की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

घटना सूर्यनगर मोड़ की है। इस रूट से एक महिला अपनी कार लेकर निकल रही थी तभी अचानक से सड़क धँस गयी। सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया और कार बीच में फंस गई। इस घटना से महिला बुरी तरह डर गई। महिला की कार फंस जाने से क्षेत्रीय लोगों ने दौड़ लगाई और महिला को सकुशल बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही संबंधित विभाग के होश उड़ गए। आनन फानन में टोरंट पावर के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुँच गए और इस हादसे पर पर्दा डालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि टोरंट पावर ने बीतीरात अंडर ग्राउंड ड्रिलिंग मशीन से अंडर ग्राउंड केबल डालने का काम किया जा रहा था तभी उसी मशीन से सीवर लाइन लाइन डैमेज हो गयी और अंदर ही अंदर पानी भरने लगा। मिट्टी में पोल हो जाने के कारण सुबह जैसे ही कार निकली सड़क धंस गईं।

इस घटना की जानकारी पर निगम के अधिकारी और पार्षद भी पहुँच गए और टोरंट पर कार्यवाही की बात कहने लगे। फिलहाल कुछ भी हो टोरंट लाख गलती कर लोगों की जान को खतरे में डालती रहे लेकिन टोरंट पर कोई उचित कार्यवाही आज तक नही हुई है।

Related Articles

Leave a Comment