Home » अनाथ बच्चों के बीच पहुंचे श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी परिवार के सदस्यों ने बंधवाई राखी

अनाथ बच्चों के बीच पहुंचे श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी परिवार के सदस्यों ने बंधवाई राखी

by pawan sharma

आगरा। श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी ने रक्षाबंधन का त्यौहार अनाथ बच्चों के बीच मनाया। श्रीमद दयानंद अनाथालय यमुना ब्रिज पहुंचे श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी परिवार के सदस्यों को देखते अनाथ आश्रम के बच्चों के चेहरे खिल उठे। बारी-बारी सभी बच्चों ने पारंपरिक विधि विधान से कलाई पर राखी बांधी और आशीष दिया। फल व मिठाइयां चॉकलेट लेकर अनाथ आश्रम पहुंचे और रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर उनके बीच मनाया। बच्चों में फल व मिठाईयां बांटी।

श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन स्नेह का त्यौहार है। कोशिश होनी चाहिए की इस पर्व से कोई भी अछूता न रह जाए। कच्चे धागे से तैयार रक्षाबंधन पवित्र रिश्तों को पुनर्जीवित कर जन्मों-जन्मों तक जोड़ता है, तो हमारे कर्म व फर्ज के दायित्व को याद दिलाता है।

सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने कहा कि मौजूदा परिवेश में रिश्ते तेजी से दरक रहे हैं। जरूरत है इन्हें संभालने की। अनाथ आश्रम के बच्चे आज अपनों से दूर रहने को विवश हैं, जबकि इनका कोई अपराध नहीं। रक्षाबंधन के इस पर्व पर हमें सबकी सुरक्षा का संकल्प लेना होगा, ताकि कोई अपनों के स्नेह से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के सदस्य संरक्षक डॉ मोहम्मद जमीर, सुषुमलता सारस्वत, राजकुमारी पाराशर, ममता पचौरी, चंदू भदौरिया, सूरज भदौरिया, भोला चौहान, पवन चौहान, सम्राट भदौरिया, नकुल सारस्वत, अमन सारस्वत, रवि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment