Home » एमडी दक्षिणांचल ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कसी नकेल, अलीगढ़ मैनपुरी के कई अधिकारी निलंबित, विभाग में मचा हड़कंप

एमडी दक्षिणांचल ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कसी नकेल, अलीगढ़ मैनपुरी के कई अधिकारी निलंबित, विभाग में मचा हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने और भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए दक्षिणांचल कर एमडी एस के वर्मा ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दक्षिणांचल के एमडी ने भ्रष्टाचार में लिप्त और विभाग के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाने के आरोप में अलीगढ़ के उपखंड अधिकारी प्रथम विधुत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ सौरभ मंगला को निलंबित कर दिया तो अलीगढ़ के ही अवर अभियंता धनवेंद्र यादव और कार्यकारी सहायक समर्थ पाठक को मुख्य अभियंता राजीव जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार पर हुई यह कार्यवाही अलीगढ़ तक ही सीमित नही रही बल्कि
दक्षिणांचल के एमडी ने मैनपुरी के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। विभाग में एक साथ हुई निलंबन की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के एमडी एस के वर्मा को शिकायत मिली थी कि सक्षम अधिकारी उपभोक्ताओं के बिलों में हेराफेरी कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ साथ विभाग के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे है। इसके लिए शिकायतकर्ता ने उपभोक्ता मुन्ने खाँ और इमरान सबीर के मीटर रीडिंग में हेराफेरी की शिकायत की थी। इस शिकायत पर एमडी एस के वर्मा ने जांच कराई थी जो सही निकली। फिर क्या था दक्षिणांचल एमडी का पारा खिसका और रीडिंग में हेराफेरी तो कही पैसों में हेराफेरी कर उपभोगता को लाभ पहुँचाने के मामले में अलीगढ़ के उपखंड अधिकारी सौरभ मंगला को तुरंत निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त दो और अधिकारियों को मुख्य अभियंता राजीव जैन ने अवर अभियंता धनवेंद्र यादव और कार्यकारी सहायक समर्थ पाठक को निलंबित किया। एमडी एस के वर्मा की जांच रिपोर्ट के अनुसार अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं के रीडिंग का कम आंकलन किया जिसका बिल संसोधन क्लार्क समर्थ पाठक ने किया और इस संसोधन बिल को उपखंड अधिकारी प्रथम विधुत सौरभ मंगला ने स्वीकृत किया। इससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

वही मैनपुरी मके भी इसी तरह की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। एमडी एस के वर्मा ने मैनपुरी के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को भी सस्पेंड किया गया है। उपखण्ड अधिकारी पर भी आरोप लगा था कि कई बिलों की धनराशि में हेराफेरी कर विभाग के राजस्व को क्षति पहुचाई गयी है। इस मामले की जांच कराई गई तो जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई जिस पर अनिल कुमार भी निलंबित कर दिया गया है।
एमडी की इस बड़ी कार्यवाही के बाद पूरे महकमे में जहां हड़कंप मचा हुआ है तो वही एमडी के राडार पर अब आगरा सहित कानपुर और महोबा के अधिकारियों पर भी जल्द कार्यवाही के संकेत मिले है।

Related Articles

Leave a Comment