Home » अवैध रूप से टिकट दलाली करने वालों पर मथुरा पुलिस का शिकंजा

अवैध रूप से टिकट दलाली करने वालों पर मथुरा पुलिस का शिकंजा

by admin

मथुरा। आरपीएफ को कोसी कलां और मथुरा जंक्शन पर बड़ी सफलता हाथ लगी। कमांडर आगरा रेलमंडल प्रकाश कुमार पंडा ने निर्देश पर अवैध E-टिकट दलालों के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त अभियान में CPDS टीम आगरा और आरपीएफ कोशीकला E टिकटों के अवैध कारोबार करने की पुष्टि होने पर कोसी कलां बाजार में स्थित एक “जन सुविधा केंद्र एंड साइबर कैफे” नाम की दुकान पर सिविल पुलिस के साथ छापा मारा और E टिकट व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बनाते हुए गौरव बांधला पुत्र इंद्रजीत निवासी गजेंद्र चौधरी का किराये का मकान, बठैन गेट को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी गौरव व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाकर जरूरमंद को टिकट मूल्य से अधिक मूल्य लेकर बेचता है और त्यौहारों के सीजन का फायदा उठाते हुए इस अवैध कारोबार को चला रहा था।

आरोपी गौरव से पूछताछ में कुल 02 व्यक्तिगत यूजर आईडी की जानकारी मिली। मौके से कुल 1 E टिकट भविष्य की यात्रा के मिली व 10 प्रिन्टेड टिकट पुरानी यात्रा के मिले जिनका कुल मूल्य 9901.02 रुपये है। आरपीएफ कोसीकला और CPDS टीम ने मौके से ई-टिकट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले 01 मॉनिटर 01 कीबोर्ड, 01 CPU, 01 प्रिंटर, 01 स्मार्ट मोबाइल, 05 एडेप्टर बरामद किया है।

दूसरा मामला मथुरा जंक्शन से जुड़ा हुआ है। CPDS टीम व आरपीएफ मथुरा ने मुखबिर खास की सूचना पर भरतपुर में सिविल पुलिस के सात छापा मार कार्यवाही को अंजाम देते हुए चेतन यादव को अवैध रूप से व्यक्तिगत आईडी पर ई टिकट बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए युवक चेतन यादव पुत्र प्रहलाद सिंह उम्र 24 वर्ष पता- अहीर मोहल्ला, डीग भरतपुर का रहने वाला है। इस कार्यवाही के दौरान अवैध टिकट बनाने के सामान में 01 माॅनीटर, 2 प्रिंटर 01 माउस, 01 CPU आदि जब्त किया गया।

आरपीएफ के अनुसार युवक प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने के आड़ में चोरी छिपे बडे पैमाने पर लाभ कमाने की नीयत से व्यक्तिगत यूजर आईडी पर ई टिकट बनाना एवम तय मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने का काम कर रहा है। उक्त युवक से पूछताछ में कुल 02 व्यक्तिगत यूजर id की जानकारी मिली। मौके से कुल 07 E टिकट भविष्य की यात्रा के मिले जिनका मूल्य 9637/- रुपये है। इसके अतिरिक्त 05 प्रिन्टेड टिकट पुरानी यात्रा के मिले जिनकी कीमत 3072/- व कुलमूल्य 12709/- रुपये है। आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट मथुरा जंक्शन पर मु0अ0सं 2979/19 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Comment