Home » मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य पकड़े

मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य पकड़े

by pawan sharma

मथुरा। चोरी व लूट की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस के चल रहे अभियान थाना हाइवे व चौकी कृष्णा नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्रीय पुलिस ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर बदमाशों से नगदी, सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल लैपटॉप और हथियार बरामद किए है।

पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए। पकड़े गए शातिर अन्तर्राज्यीय चोर गैंग के सदस्य निकले। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया है और इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है। जिसकी जानकारी एसपी सिटी राजेश कुमार ने दी।

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस और सर्विलांस टीम मथुरा को मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरों के गिरोह के सदस्य बाइक पर बैठ कर चोरी किये गये सामान को बिक्री करने के लिये आगरा की ओर जा रहे है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो अभियुक्त गुड्डू उर्फ छोटू पुत्र ओमी ठाकुर निवासी वैंकुण्ठ विहार कालौनी सौंख रोड थाना हाइवे मथुरा और रंजीत उर्फ गुड्डा उर्फ राधे पुत्र विजेन्द्र निवासी गांव इरोली गुर्जर बांगर थाना सुरीर मथुरा को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पता चला कि वो अन्तर्राज्यीय चोर गैंग के सदस्य है जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा व राजस्थान में भी अभियोग पंजीकृत है। इस शातिर चोरो ने पिछले दिनों थाना हाइवे क्षेत्र के कई घरो में ताले तोड़कर लगातार चोरी की घटनाओं को कबूला है। इन शातिरो से चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये, विभिन्न कम्पनियो के 19 मोबाईल, 3 लैपटाप, एक मोटरसाईकिल अपाचे तथा 02तमंचा व कारतूस बरामद किये है जिनकी कीमत 7 लाख रुपये है।

पकड़े गए दोनो शतिरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment