Home » संचारी रोग के रोकथाम के लिए मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान

संचारी रोग के रोकथाम के लिए मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान

by admin

मथुरा। संचारी रोग के प्रति आम जनमानस को जागरूक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की है। यह विशेष अभियान 2 से 30 सितम्बर तक चलेगा जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से महापौर द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जन जागरूक रैली निकाली गई जिसमेें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा के साथ समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, उपजिला क्षय रोग अधिकारी,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा एवं जिला मलेरिया अधिकारी समस्त स्टाफ सहित, शहरी आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।

इस रैली के माध्यम से चिकित्सको ने संचारी रोगों की जानकारी सभी को दी और उसके बचाव की जानकारी भी सांझा की। इस अवसर पर मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने समस्त उपकरणों फौगिग मशीन, कम्प्ररेशर स्प्रे मशीन एवं नैपसैक मशीन का प्रदर्शन भी किया गया।

रैली के दौरान विषेश वाहन में संचारी रोगों से वचाव हेतु बैनर पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से संचारी रोग वचाव संदेश प्रसारित किये गये। रैली समापन के बाद एक सभा आयोजित हुई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शेर सिंह ने अपने विचार रखते हुए संचारी रोग पर प्रकाश डाला और मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने आसपास साफ सफाई रखने और जलभराव न होने की बात कही।

एसीएमओ डॉ ऐ0के0गुप्ता ने संचारी रोग कर प्रति जागरूक बनाने और शहर को साफ सुथरा रखने में सभी कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने हेतु प्रेात्साहित किया और कहा कि सभी कर्मचारी गम्भीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे है जो साधुवाद के पात्र है। जिला मलेरिया अधिकारी आर0के0सिंह द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु जनता से निम्न अपील की गयी है कि –

पानी के बर्तन/ड्रम/टंकी आदि ढक कर रखें ।
सप्ताह में एकबार पानी के बर्तनों को खाली कर लीजिए।
जिन स्थानों में पानी का इकट्ठा होना रोका न जा सके वहां पानी में कुछ बूंदें मिटटी का तेल या जला हुआ मोबिआयल डाल दीजिये।
मच्छरों से बचने के लिये सोते समय मच्छर रोधी क्रीम/नीम का तेल/कडवा तेल षरीर पर मलें/लगायें।
सोत समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
ऐसे कपडे पहनें जो शरीर को पूरा ढके रखे ।
बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य कार्यकर्ता से खून की जांच करायें।
दवा नियमित और पूरी खायें।

क्या न करें:-
घर व घर के आसपास टूटे बरतन, टायर, फूलदान आदि बर्तनो में जलभराव न होने दे।
बुखार आने पर नीम हकीम के पास न जायें।
तेज बुखार उतारने के लिये एस्प्रिन या ब्रुफिन टेबलेट का इस्तेमाल न करें।
खाली पेट दवा न खायें।

सहायक मलेरिया अधिकारी श्री कान्त ने कहा कि अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें,पानी एकत्रित न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग हमें बीमारियों से बचाता है। सभा में, मलेरिया निरीक्षक राहुल सिसौदिया, अनिल वर्मा, मलेरिया पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment