Home » मतगणना और बारहवफात को लेकर पुलिस ने कसी कमर

मतगणना और बारहवफात को लेकर पुलिस ने कसी कमर

by admin

मथुरा। 1 दिसंबर को मतगणना के दौरान किसी भी तरह का विवाद ना हो और 2 दिसंबर को बारहवफात के अवसर पर निकलने वाले जुलुस के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। वही बारहवफात को लेकर संवेदनशील इलाकोंमें गस्त की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा खुद नगर के क्षेत्राधिकारी ने संभाला हुआ है।

गुरुवार देर शाम नगर क्षेराधिकारी ने बारहवफात के जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी भरतपुर गेट से लेकर दरेसी रोड कट्टी खाना, मौला मनोहरपुरा, बजरिया, भार्गव गली, घिया मंडी, चौक बाजार, छत्ता बाजार, होली गेट, क्वालिटी तिराहा, डेंपियर नगर, डिग्री कॉलेज जंक्शन रोड, भरतपुर गेट आदि मोहल्लों में फ्लैगमार्च निकाला और लोगों से किसी भी तरह की घटना होने की सूचना तुरन्त देने की बात कही। इतना ही नहीं क्षेत्र के थानेदार और चोकी प्रभारी को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए है। फ्लैगमार्च में क्षेत्राधिकारी नगर के साथ आरए ऐप प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौकी प्रभारी भरतपुर गेट शामिल रहे।

रिपोर्ट- जीवनदीप कल्याण (मथुरा)

Related Articles

Leave a Comment