Home » हॉस्पिटल की लापरवाही से प्रसूता की मौत, हंगामे के बाद लगी सील

हॉस्पिटल की लापरवाही से प्रसूता की मौत, हंगामे के बाद लगी सील

by admin

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के महावीर नगर के पास स्थित सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती हुई प्रसूता की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। उसके बाद मौके से हॉस्पिटल प्रशासन भाग गया।

आपको बता दें मथुरा जिले के राया-पाराशर गांव की रहने वाली प्रसूता के परिजनों ने आज उसे यमुनापार के सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। करीब 3:00 बजे के आसपास प्रसूता की डिलीवरी हो गई। डिलीवरी होने के करीब आधा घंटे बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी जिस पर प्रसूता के तीमारदारों ने हॉस्पिटल प्रशासन को अवगत कराया।

प्रसूता के घरवालों ने बताया कि हॉस्पिटल प्रशासन ने कोई भी सुनवाई नहीं की और हमारे मरीज को दूसरे हॉस्पिटल ले जाने के लिए कह दिया। प्रसूता के घरवालों ने बताया कि रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई और जब हम हॉस्पिटल वापस लौट कर आए तो सभी हॉस्पिटल कर्मी और डॉक्टर फरार हो चुके थे। कमरों में ताला लगा दिया था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पीड़ित परिवार से मिली शिकायत के आधार पर सीएमओ विभाग ने इस पूरे मामले की जांच की और सरस्वती अस्पताल पर सील लगा दी जिसके बाद अस्पताल में पहले से ही भर्ती मरीजों को दूसरे अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

Related Articles

Leave a Comment