Home » 91.9 FM के साथ एम.जी. रोड पर चलेगा शहर, जाने क्यों

91.9 FM के साथ एम.जी. रोड पर चलेगा शहर, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। शौचालय की आवश्यकता और स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक बनाने के लिए 91.9 FM की ओर से वॉक फॉर आगरा कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 91.9 FM केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता और शौचालय को लेकर चल रही तमाम योजनाओं को भी सामने रखेगा।

शनिवार को होने वाले वॉक फॉर आगरा कार्यक्रम की जानकारी 91.9 FM की ओर से प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई। आयोजकों ने बताया कि शनिवार सुबह 7:30 बजे आगरा कॉलेज मैदान पर शहर के प्रबुद्ध जन, सामाजिक संस्थाओं के लोग और आम जनमानस एकत्रित होंगे और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए पैदल चलते हुए शहीद स्मारक पहुंचेंगे।

2 घंटे के इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों से अपील की जाएगी कि वह अपने आसपास और अपने घर को स्वच्छ रखें। साथ ही घर में एक शौचालय का निर्माण जरूर कराएं।

प्रेस वार्ता के मौके पर 91.9 FM से जुड़े लोगों ने समस्त शहरवासियों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की। उन्हें उम्मीद है कि इस पहल से आम जनमानस जागरुक बनेगा और समाज देश को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रेरित होगा।

Related Articles

Leave a Comment