Home » ख़ोखे में लगी आग से हुआ लाखो का नुक़सान

ख़ोखे में लगी आग से हुआ लाखो का नुक़सान

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्टेशन रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब लकड़ी से भरे खोखे में अचानक से आग लग गयी। खोखे में रखी लकड़ी के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और भीषण आग लग गयी। इस आग के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। खोखे मालिक ने क्षेत्रीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने की कवायद शुरु की। क्षेत्रीय पुलिस के साथ फायर विभाग को इसकी सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुँचे फायर कर्मियो ने इस भीषण आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

स्टेशन रोड निवासी आजम खां का लकड़ी का काम है। अपने काम को बढ़ाने के लिए उन्होंने एक लकड़ी का खोखा सड़क किनारे रख उसमे काम शुरु कर दिया। पीड़ित आजम का बेटा राइस उस खोखे को संभालता था लेकिन रविवार दोपहर इस लकड़ी से भरे खोखे में अचानक से आग लग गयी और देखते ही देखते भीषण आग लग गयी। पीड़ित ने बताया कि खोखे में शीशम के तख्ते रखे थे जो इस आग में जल गए। इस हादसे में लाखो रुपये का नुकसान हो गया है।

शिकोहाबाद दमकल प्रभारी आर एल यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन खोखे में आग लगी इसका कारण पता नही लग सका है।

Related Articles

Leave a Comment