Home » रेलवे लाइन के बीच में फंसा लोडड ट्रक, इधर झेलम एक्सप्रेस ट्रैक पर और फ़िर हुआ ये

रेलवे लाइन के बीच में फंसा लोडड ट्रक, इधर झेलम एक्सप्रेस ट्रैक पर और फ़िर हुआ ये

by pawan sharma

मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर उस समय खलबली मच गई जब 12808 ट्रैन के ड्राइवर ने रेलवे लाइन पर माल से लदा हुआ ट्रक को फंसा हुआ देखा। ट्रक को रेलवे लाइन पर फंसा हुआ देखकर ट्रैन के ड्राइवर ने रेलवे कंट्रोलर और दतिया रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। रेलवे लाइन पर पिकअप लोडिंग वाहन फंसे होने की सूचना मिलने पर आनन फानन में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर मुलायम सिंह यादव आरक्षी नंदलाल मीणा के साथ डाउन रेलवे ट्रैक किलो मीटर क्रमांक 1155/34-36 पर पहुंचे गए जहां बोलेरो लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 93 एटी 3893 डाउन ट्रैकर फंसा हुआ था।
आरपीएफ उपनिरीक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी सूझबूझ से रेलवे लाइन पर लोडिंग वाहन को बाहर निकलवाया।

आरपीएफ उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि समय रहते सूचना मिलने से लोडिंग वाहन को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। लोडिंग वाहन के बाहर निकलते ही 1078 झेलम एक्सप्रेस के आने के संकेत मिले। आरपीएफ उप निरीक्षक ने बताया कि समय रहते वाहन को निकाल लिया गया नही तो झेलम एक्सप्रेस के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था।

आरपीएफ उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि उक्त वाहन को ज़ब्त कर वाहन चालक पर धारा 147, 153 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment