Home » खुद को करना सीखें प्यार तभी जिंदगी होगी ख़ुशगवार

खुद को करना सीखें प्यार तभी जिंदगी होगी ख़ुशगवार

by pawan sharma

आगरा। खुद से प्यार करने की थीम को लेकर इमानुएल हॉस्पिटल एसोशियेशन के द्वारा से चलाए जा रहे तीन दिवसीय समर कैम्प को बुधवार को समापन किया गया। आगरा परिक्षेत्र में ६५ छात्राओं को जीवन को उपयोगी बनाने के लिए गुर सिखाए गये। समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न विधाओं में प्रवीण हुईं छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए।

शहर के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित समर कैम्प में संस्था द्वारा दी गई थीम (लव और सेल्फ) के आधार पर सभी छात्राओं पर जागरूक किया गया। इस समारोह में आए संस्था के निदेशक सोमेश प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को अपनी क्षमताओं के आधार के अनुसार छोटे छोटे लक्ष्यों का निर्धारण करने के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हम लोगों को खुद से प्यार करना चाहिये। तभी हम लोग दिल दिमाग से उचित फैसला लेने में सक्षम हो सकते है। खुद के साथ साथ अपने पड़ोसियों को अपने सौम्य व्यवहार का परिचय दें।

इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए आगरा सोशल फोरम और उप्र ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार फूलों का राजा कमल जो कि कीचड़ में ही खिलता है, उसी प्रकार आज जितने भी बड़े नेता, अभिनेता और प्रशासनिक अधिकारियों की यदि पृष्ठ भूमि पर गौर किया जाए तो उनके द्वारा गरीबी में जीवन जीने के बावजूद उन्होनें अपने माता पिता और परिवार का नाम रोशन किया। इसलिए परिस्थितियां चाहे जो भी हो हमें खुश रह कर उसका सामना करना होगा।

इस मौके पर अदिती प्रताप सिंह ने छात्राओं को बताया कि एक कुशल स्त्री को प्रेम, आनन्द, शान्ति, शील, धीरज, भलाई, नम्रता और संयमता का पालन करना चाहिये। यही स्त्री का गहना होता है। इस मौके पर रोहित, सेफगार्डिज चिल्ड्रन के ईएचए के सदस्यों में राजकुमार, रोबिन, शालू, दीपिका, कमलेश, कैरिना, सेल्वीना, फिलोमिना ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Comment