Home » जानिए किस सर्जरी से मिलेगी मोटापे से निजात

जानिए किस सर्जरी से मिलेगी मोटापे से निजात

by admin

फिरोजाबाद। सोमवार को शहर के होटल मोनार्क में नयति हाॅस्पीटल द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोगो को कैसे इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है इसको लेकर चर्चा की गई। डा.योगेश अग्रवाल ने बताया कि मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोग बैरियाट्रिक सर्जरी कराकर इससे छुटकारा पा सकते है। इस सर्जरी के विशेषज्ञ डा.योगेश अग्रवाल जो कि इस क्षेत्र में काफी अनुभवी चिकित्सक हैं। उन्होंने बताया कि अब फिरोजाबाद के नयति हॉस्पिटल में इसकी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि मोटापा इन्सान के ऊपर कुदरत का वो कहर है जो अकेला नहीं आता बल्कि साथ में लाता है डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हाईपरटेंशन, थायराइड, घुटनों की परेशानी, एसिडिटी और भी पता नहीं कितनी बीमारियां अपने साथ लाता है। बोले बैरियाट्रिक सर्जरी के आने के बाद मोटापे से ग्रस्त लोगों के जीवन में एक चमत्कार होने लगा है जो लोग मोटापे को अपना प्रारब्ध मान चुके थे वो बैरियाट्रिक सर्जरी कराने के बाद अपने सामान्य वजन के साथ इतराते घूम रहे हैं, जो बीमारियां उन्हें पहले घेरे हुई थीं उनसे भी उन्हें मुक्ति मिल गईं।

नयति मेडिसिटी के आने से पहले यह केवल महानगरों के कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध थी और इसे कराने में लोगों को साढ़े तीन लाख से पांच लाख तक खर्च करने पड़ते थे लेकिन नयति ने लोगों की परेशानियों को देखते हुये महानगरों से काफी कम दाम में इस सर्जरी को करने का निर्णय लिया है। मथुरा स्थित नयति मेडिसिटी और आगरा में नयति हास्पीटल में भी यह सर्जरी लगातार हो रही है और अब तक इस क्षेत्र के कई मरीज इस सर्जरी का लाभ उठा चुके हैं। बताया कि वैसे भारत में यह 1998 से की जा रही है लेकिन अभी तक महानगरों और बड़े बड़े शहरों तक ही सीमित थी किन्तु अब नयति मेडिसिटी मथुरा और नयति मेडिसेंटर आगरा में यह उपलब्ध हैं। बैरियाट्रिक सर्जरी कराने के बाद कई अन्य बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है।

नयति मेडिसिटी के जीआई सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. अजय अग्रवाल ने कहा कि बैरियाट्रिक सर्जरी कराने तुरन्त बाद मरीज का एक ग्राम वजन भी कम नहीं होता। पहले दो से तीन महीने में 35 से 40 किलो वजन कम होता है और उसके बाद हर महीने चार से पांच किलो वजन कम होने लगता है आठ से नौ महीने में व्यक्ति अपना सामान्य वजन प्राप्त कर लेता है। सर्जरी के दूसरे दिन ही मरीज अपने घर चला जाता है। लैप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाने वाली यह सर्जरी मोटापा कम करने के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी निजात दिलाती है। वहीं टूण्डला के विजय जो कि पैन क्रिया परेशानी से ग्रसित थे नयति द्वारा एकदम स्वस्थ कर दिया गया। उन्होंने भी इस दौरान सभी से शराब का सेवन न करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Comment