Home » जानिए एक ऑटो वाले की मिस्टर इंडिया बनने तक की कहानी

जानिए एक ऑटो वाले की मिस्टर इंडिया बनने तक की कहानी

by pawan sharma

आगरा। अगर आपमें अपने सपने के प्रति जुनून है तो आप उस सपने को कड़ी मेहनत के साथ पूरा कर सकते है। ऐसी ही कुछ कहानी ताजनगरी के एक लाल की है। ताजनगरी का यह लाल पेशे से एक ऑटो चालक था लेकिन आज अपने जुनून और कड़ी मेहनत ने बॉडी बिल्डिंग में इसे मिस्टर इंडिया बना दिया है। आगरा के इस लाल ने हाल ही में जोधपुर में हुई इंडो बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिससे आगरा का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है।

इंडो बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले आगरा के इस लाल का नाम शिशुपाल है। शिशुपाल देवरी रोड का निवासी है जो नुनिहाई स्थिति एक मिठाई की दुकान का ऑटो चलाने का काम करता है।

शिशुपाल बघेल ने बताया कि उन्हें शुरू से ही जिम जाकर बॉडी बनाने का शौक था लेकिन उनके घर वाले चाहते थे कि वो पहलवानी करे। शिशुपाल घरवालों की मर्जी के विपरीत चला और ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित लायन जिम में तीन से चार घंटे पसीना बहाकर बॉडी बिल्डिंग शरीर पाया। उन्होंने जोधपुर में हुई इंडो बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप में प्रतिभाग किया और गोल्ड मेडल प्राप्त कर मिस्टर इंडिया बन गया। आज उसकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार को गर्व है।

शिशुपाल कहते है कि पहले लोग ऑटो चालक कहते थे लेकिन आज मिस्टर इंडिया कहकर पुकारते है जिससे उनका सीना चौड़ा हो जाता है। उनका कहना है कि यह सम्मान उन्हें उनके जिम ट्रेनर राजेश कुशवाह जो लॉयन जिम के मालिक भी है, उनके कारण मिला है। उनके सानिध्य में सही तरीके से जिमकर अपने आप को इस लायक बनाया और मिस्टर इंडिया का खिताब जीता।

Related Articles

Leave a Comment