Home » किरावली के गाँव में गहराया जल संकट, पोखर-तालाब के जीर्णोद्धार के लिए किसान संघ आया आगे

किरावली के गाँव में गहराया जल संकट, पोखर-तालाब के जीर्णोद्धार के लिए किसान संघ आया आगे

by pawan sharma

आगरा जिले में पेयजल की समस्या बढती चली जा रही है। जिले के कई ब्लॉक डार्क जोन में चले गए है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। इस पेयजल संकट को दूर करने के लिए पेयजल से संबंधित संस्थाओं ने ग्रामीण क्षेत्रो के नहरों और तालाबो के जीर्णोद्धार की मांग उठाई है। इस रास्ते पर भारतीय किसान संघ भी चल पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण के दौरान किसानों से खेती के लिए पानी उपलब्ध न होने की शिकायतें मिल रही है।

रविवार को भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर किसान संघ प्रतिनिधि मंडल के साथ किरावली के गांव महुअर पहुंचे और वहाँ के सूखे पड़े पोखर व तालाब का निरीक्षण किया। इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए किसान नेताओं ने ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया और जिलाधिकारी से इस तालाब में पानी छोड़ने की मांग की।

किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि 12 साल से महुअर गांव की पोखर सूखी पड़ी है। इस पोखर में गोपऊ रजवाह नहर माइनर से पूर्व में पानी आता था लेकिन 12 साल से इस पोखर में पानी नही आया है। इसके कारण गांव में वाटर लेबल काफी नीचे चला गया है। वाटर लेबल नीचे जाने के कारण गांव का पानी खराब हो गया है। लोग इसे पीकर बीमार पड़ रहे हैं तो पशुओ के लिए भी यहाँ का पानी अब पीने लायक नही रहा है। मोहन सिंह चाहर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि महुअर गांव में पोखर को अभिलंब पानी से भरा जाए जिससे किसान आसानी से अपनी खेती कर सके। इतना ही नही ऐसा होने से गांव का वाटर लेबल ठीक हो जाएगा।

इस दौरान रामबीर, चौ हमबीर सिंह, राजेश चाहर चौ जल सिंह,पुष्पेंद्र चाहर,बच्छू सिंह नेता जी, नोहबत सिंह प्रधान, सतीश कुमार, सहित सैकड़ों ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment