Home » आगरा में ज्योतिराव सिंधिया का रोड शो, कहा – जो संकल्प लिया है वो पूरा करेंगे

आगरा में ज्योतिराव सिंधिया का रोड शो, कहा – जो संकल्प लिया है वो पूरा करेंगे

by pawan sharma

आगरा शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराव सिंधिया शुक्रवार को आगरा पहुँचे। यहाँ पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और महासचिव ज्योतिराव सिंधिया ने प्रत्याशी प्रीता हरित के लिए रोड शो किया। इस रोड शो की शुरुआत संजय पैलेस स्थित शहीद स्मारक से हुई। रोड शो शुरु करने से पहले कांग्रेस महासचिव ने शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की।

रोड शो को लेकर प्रत्याशी प्रीता हरित की ओर से एक खुली गाड़ी को तैयार कराया गया था जिसमें कांग्रेस महासचिव ज्योतिराव सिंधिया और प्रत्याशी प्रीता हरित के साथ शहर अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी सवार हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और पूरे क्षेत्र को कांग्रेस के जयकारों से गुंजामयन कर दिया। ज्योतिराव सिंधिया का यह रोड शो घटिया आज़म खान, फुलटटी और फुआरे चौराहे पर पहुँचा तो आम लोगों के साथ व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। लोगों को संबोधित करते हुए जहाँ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो लोगों से 18 अप्रैल को हाथ का बटन दबाने की भी अपील की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव में भाजपा पर जमकर हमला बोला।

पत्रकारो से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र में जुमले की सरकार थी लेकिन अब देशवासियों को ऐसी सरकार की जरूरत है जिसकी कथनी और करनी में अंतर न हो। जो गरीब की आंखों में धूल न झोंके बल्कि उनकी आंखों के आँसू पोंछे जो काम अब सिर्फ कांग्रेस कर रही है।

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर विपक्षियों के हमले का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि भाजपा पर तो मेनिफेस्टो ही नही है। उनके पास एक मांग पत्र है जबकि कांग्रेस ने एक संकल्प पत्र जारी किया है। जो कहा है वो करेगी।

रोड शो के बीच मे ज्योतिराव सिंधिया रथ से उतरकर अपनी कार में सवार हुए और हींग की मंडी, सदर भट्टी और मंटोला में अपनी ही कार से रोड शो कर प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया लेकिन दूसरी जगह सभा स्थल पर पहुँचने के कारण कांग्रेस महासचिव बिजलीघर से ही रवाना हो गए और प्रत्याशी प्रीता हरित व कांग्रेस संगठन ने इस रोड शो को अंबेडकर पार्क में लोगों को संबोधित कर समापन किया।

कांग्रेस महासचिव का स्वागत कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस प्रदीप कंसल, उपेन्द्र सिंह , प्रदेश महामंत्री शब्बीर अब्बास, जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, शहर अध्यक्ष हाजी अबरार, हाजी जमील ने किया।

Related Articles

Leave a Comment