Home » मंटोला में जामा मस्जिद बाज़ार में लगी भीषण आग, करोडों स्वाहा

मंटोला में जामा मस्जिद बाज़ार में लगी भीषण आग, करोडों स्वाहा

by pawan sharma

आगरा। शुक्रवार देर रात थाना मंटोला के जामा मस्जिद की मार्केट में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग ने जमकर तांडव मचाया और करीब एक दर्जन दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। व्यापारियों की आंखों के सामने ही उनका सबकुछ जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही लोगों ने घटना स्थल दौड़ लगाई और क्षेत्रीय पुलिस के साथ फायर विभाग को भी सूचित किया। इस भीषण आग की जानकारी होते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना थाना मंटोला के जामा मस्जिद के मार्केट की है। देर रात करीब दो बजे जामा मस्जिद में बनी दुकानों में अचानक से आग लग गयी। इस आग में करीब एक दर्जन दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गयी और जलकर राख हो गयी।

इस भीषण आग को देखकर हर कोई हलकान था। हर दुकानदार की आंखों से आंसू निकल रहे थे क्योंकि इस भीषण आग में उनका सबकुछ जलकर राख जो रहा था। भीषण आग को बढ़ता देख घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दुकानों के ताले तोड़े और दुकानों के अंदर पहुँची आग को दमकल कर्मियों के सहयोग से लोगों ने। बुझाया।

इस आग को बुझाने में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार नसीम अहमद ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। अपनी जान जोखिम में डालकर फायर कर्मियों के साथ आग को बुझाने का काम किया। आग लगने के दौरान कई जगह से छोटे छोटे धमाके की आवाज सुनी जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम लोग रात दो बजे निकल जा रहे थे तो भयंकर आग दिखाई दी। प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा सहयोग रहा। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल अधिकारी आ गए।

फायर विभाग के अधिकारियों का कहना था कि आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। इस आग में करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment