Home » इस मामले में फंस सकती है जगदीशपुरा थाने की पुलिस, आईजी रेंज ने लिया संज्ञान

इस मामले में फंस सकती है जगदीशपुरा थाने की पुलिस, आईजी रेंज ने लिया संज्ञान

by admin

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को छेड़छाड़ में दर्ज किए जाने के मामले में आईजी ए सतीश गणेश ने इसकी जांच के आदेश एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार को दे दिए हैं। आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश के एक्शन के बाद जिले के पुलिस कप्तान भी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने थाना जगदीशपुरा पुलिस और विवेचना अधिकारी को तलब कर लिया है। हालांकि इस मामले में जगदीशपुरा पुलिस ने धारा 164 के पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं।

आरोप है कि छात्रा के स्कूल के चेयरमैन के बेटे और उनके पांच युवकों ने 11वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा के साथ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके फोटो भी वायरल कर दिए थे। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को छेड़छाड़ में दर्ज कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई थी। जांच में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार को जांच सौंप दी है। एक तरफ आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश ने इस पूरे मामले की जांच मंगाई है तो दूसरी तरफ एसएसपी आगरा बबलू कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं।

इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि पीड़िता की प्राथमिक शिकायत को तलब किया जा रहा है। धारा 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं। विवेचना अधिकारी और जगदीशपुरा पुलिस को भी तलब किया गया है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को छेड़छाड़ की मामूली धाराओं में दर्ज करने वाली जगदीशपुरा पुलिस की गर्दन फंसती नजर आ रही है। एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार पूरे मामले की जांच आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश को सौंपने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार का चाबुक भी चल सकता है।

Related Articles

Leave a Comment