Home » इंटरनेशनल नगर कीर्तन का आगरा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

इंटरनेशनल नगर कीर्तन का आगरा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

by admin

आगरा। श्री गुरु नानक देव सेवा सोसायटी इंटरनेशनल के तत्वाधान में निकाले जा रहे नगर कीर्तन का आगरा आगमन पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचने पर गुरु नानक नाम लेवा संगत द्वारा मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा काठमांडू गुरुद्वारे से नेपाल गंज, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद होकर आज आगरा पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह फरीदाबाद, दिल्ली होकर 17अक्टूबर को सुल्तानपुर लोदी पंजाब पहुंचेगी।

यह यात्रा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में पांच प्यारों की अगुवाई में आ रही है जिसमें करीब 150 से 200 श्रद्धालु 7 से 8 गाड़ियों में सवार है। इस यात्रा में निर वैर खालसा गतका दल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र है जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल है लेकिन इस वक़्त यात्रा में 15-20 सदस्य पुरुष है जिन्होंने गुरु के ताल पहुंचने पर पुरांतन युद्ध कला का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया। इसे देख कर संगत बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जय जय कारे लगाने लगे।

इस मौके पर कंवल दीप सिंह, मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, हरबंस सिंह, टीटू सिंह, महंत हरपाल सिंह, केवल सिंह, जोग सिंह, रागी कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह खनूजा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment