Home » भारतीय शैक्षणिक संगठन ने सामान्य ज्ञान प्रतिभाओं को किया पुरूष्कृत

भारतीय शैक्षणिक संगठन ने सामान्य ज्ञान प्रतिभाओं को किया पुरूष्कृत

by pawan sharma

आगरा। भारतीय शैक्षणिक संगठन लखनऊ द्वारा आगरा जनपद में यूपी बोर्ड के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें 546 स्कूलों के 31412 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बाह, सदर, फतेहाबाद, किरावली, एत्मादपुर, खेरागढ के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

फतेहाबाद तहसील के विजयी प्रतिभागियों का शुक्रवार को कस्बे के हरिगार्डन में सम्मान समारोह किया गया जिसमें फतेहाबाद के चौ. करतार ‌ललित मैमोरियल स्कूल की छात्रा कविता एवं बीडी कन्या स्कूल के छात्र राहुल ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दरबारी बघेल इं.कॉ. की शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

संस्था के अध्यक्ष डा. आकाश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्र छात्राओं का मनोबल बढता है। इस दौरान प्रमुख रूप से डा. सीपी अग्रवाल, शिशुपाल शरद, लक्ष्मीकांत वर्मा, मनोज गुप्ता, जाकिर हुसैन, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, नरेंद्र सिंह, अवकेश गोलश सहित विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment