Home » शहर में बढ़ रही हैं मारपीट की घटनाएं, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप

शहर में बढ़ रही हैं मारपीट की घटनाएं, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप

by admin

आगरा। जैसे-जैसे गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है वैसे-वैसे मारपीट के मामलों में इजाफा हो रहा है लोग मामूली बातों को लेकर मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। गुरुवार शाम जनपद आगरा के कई थाना क्षेत्रों में मारपीट के कई मामले सामने आए जिनमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल है मारपीट के बाद मेडिकल के लिए घायल जिला अस्पताल पहुंचे।

पहला मामला शहर के वार्ड 42 का है। सत्ता के नशे में चूर वार्ड 42 के पार्षद भूपेंद्र शर्मा उनके पुत्र और अन्य साथियों ने मामूली बात पर पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। पीड़ित पक्ष की माने तो रास्ते से बाइक हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद पार्षद और उसके पुत्र व अन्य साथियों ने घर में घुसकर ना सिर्फ मारपीट की बल्कि पूरा घर तहस नहस कर दिया। इस हमले में महिलाओं समेत लगभग 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है।

पीड़ित पक्ष की मानें तो पार्षद भूपेंद्र उसके बेटे समेत दसरथ अतुल अनिल अंकित लगभग दर्जनभर लोगों ने अचानक उनके घर पर हमला बोल दिया और घर में मौजूद हर सदस्य के साथ मारपीट की।अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत करने जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस पीड़ितों से प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है

दूसरे मामलों में सिकंदरा और थाना न्यू आगरा में मामूली बात पर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने और टकराव का घटनाएं सामने आई। जिसमें जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

वहीं इलाका पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेज पीड़ितों से प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी।

Related Articles

Leave a Comment