Home » ताज़ नाईट व्यू पॉइंट का शुभारंभ, रात में भी निहार संकेंगे ताज़महल

ताज़ नाईट व्यू पॉइंट का शुभारंभ, रात में भी निहार संकेंगे ताज़महल

by admin

आगरा। शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिले अधिक से अधिक पर्यटक रात्रि प्रवास करें इसके लिए पर्यटन विभाग के साथ-साथ पर्यटन से जुड़ी तमाम संस्थाएं और सरकार मंथन करने में लगी हुई थी। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक सिर्फ ताजमहल का दीदार करने के लिए ही आगरा आते हैं इसीलिए पर्यटन विभाग की ओर से रात्रि में ताज दर्शन की शुरुआत की गई थी। अभी तक पर्यटक पूर्णिमा के दिन ही ताजमहल में जाकर चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करते थे लेकिन पर्यटक मेहताब बाग से भी चांदनी रात में ताज की खूबसूरती को निहार सकेंगे।

जी हां, 3 साल के लंबे इंतजार के बाद मेहताब बाग से चांदनी रात में ताज का दीदार करने के लिए बनाए गए ताज नाइट व्यू पॉइंट का लोकार्पण हो गया है। इस ताज नाइट व्यू का लोकार्पण अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद, मंडल आयुक्त अनिल कुमार और आवास विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना ने फीता काटकर किया। इस नाइट व्यू की शुरुआत हो जाने के बाद से हर पूर्णिमा के दिन इस नाइट व्यू को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। चांदनी रात में ताज का दीदार करने और पर्यटकों को फीलगुड कराने के लिए संबंधित विभाग की ओर से मेहताब बाग में फुटपाथ बनाया गया है और ताजमहल में बनी डायना बेंच के आधार पर ही यह बेंचेज लगाई गई हैं जिन पर बैठकर पर्यटक ताज का दीदार कर सकेंगे।

ताज नाइट व्यू पॉइंट के लोकार्पण के दौरान एडीजी अजय आनंद का कहना था कि मेहताब बाग से ताज को रात में निहारना बेहद खास होगा। ताज नाइट व्यू प्वाइंट महीने में 3 दिन पूर्णिमा से 1 दिन पहले पूर्णिमा वाले दिन और पूर्णिमा के एक दिन बाद या 3 दिनों तक पर्यटकों के लिए यह खुलेगा।

वहीं मंडल आयुक्त अनिल कुमार का कहना था कि चांदनी रात में ताज का दीदार करने के लिए हर पर्यटक की चाहत होती है। ताजमहल में भी चांदनी रात वाले दिन सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाता था लेकिन अब मेहता बाग से ताज नाइट व्यू प्वाइंट की शुरुआत होने से अधिक पर्यटक चांदनी रात में ताज का दीदार कर सकेंगे। पर्यटकों के लिए या फुटपाथ और डायना बेंच की तर्ज पर बैन चीन लगाई गई हैं। पर्यटक फुटपाथ पर भ्रमण कर सकेंगे तो बेंच पर बैठकर ताज़ के साथ साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। पर्यटन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मेहताब बाग के अलावा अन्य ऐतिहासिक स्मारकों पर भी नाइट व्यू पॉइंट विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment