Home » होली त्यौहार के मद्देनजर रेलवे विभाग ने सुरक्षा के लिए बनाया प्लान

होली त्यौहार के मद्देनजर रेलवे विभाग ने सुरक्षा के लिए बनाया प्लान

by pawan sharma

आगरा। होली के पावन त्यौहार के अवसर पर ट्रेनों में अक्सर काफी तादाद में यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है। दूरदराज वाला व्यक्ति ट्रेन के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करता है। ट्रेन के जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ का कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है और अत्यधिक भीड़ में ही अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।

इस भीड़ से निपटने और अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए SP रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा का विशेष खाका तैयार किया है जिससे रेलयात्रियों के साथ कोई वारदात न हो जाये। SP रेलवे नितिन तिवारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को भी इस नए प्लान से रूबरू करा दिया है।

SP रेलवे नितिन तिवारी का कहना है कि ट्रेनों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखते हुए उससे पूछताछ भी की जा रही है। SP रेलवे का कहना है कि होली पर्व के अवसर पर टूरिस्ट भी अधिक संख्या में ट्रेनों से सफर करते हैं इसलिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन वाले स्टेशन स्टेशनों को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है जिससे पर्यटकों के साथ कोई आपराधिक वारदात ना हो सके।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment