Home » राजबब्बर की मौजूदगी में बसपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ, झेलनी पड़ी किसानों की नाराजगी

राजबब्बर की मौजूदगी में बसपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ, झेलनी पड़ी किसानों की नाराजगी

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजबबर ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगरा जिले के तूफानी दौरे शुरु कर दिए है। कांग्रेस हाई कमान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है। इसलिए राज्यसभा सांसद राजबब्बर फ़तेहपुर सीकरी में आने वाली सभी विधानसभाओं में दौरा कर अपनी जमीन तैयार करने में लग गए है। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सांसद राजबबर ने बाह, फतेहबाद विधानसभा के कई गांव में बैठक कर कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की।

सबसे पहले राजबब्बर पार्टी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्ष के साथ बाह बटेश्वर शिव मंदिर पहुँचे जहाँ भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की और पार्टी की जीत के लिए दुआ मांगी। इसके बाद क्षेत्र में एक बैठक के दौरान यूपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राजबब्बर ने बसपा पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदसयता ग्रहण कराई। बसपाइयों ने उत्साह के साथ हाथी की सवारी छोड़कर कांग्रेस के हाथ से हाथ थामा। बाह पिनाहट के बाद प्रदेश अध्यक्ष फतेहबाद और शमशाबाद पहुँचे। जहाँ पूर्व चैयरमैन से उनके निवास पर मुलाकात की और कार्यकर्ताओं से भेट की।

सांसद राजबबर ने किसानों से मुलाकात की और उनका दर्द भी जाना। इस दौरान राजबबर को किसानों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी लेकिन अपनी से सभी को समझाया। उन्होंने साफ कहा कि हम और आप पार्टी के सिपाही है। पार्टी आदेश करेगी वो हम करेंगे। पार्टी ने 10 साल इस क्षेत्र से दूर रखा लेकिन इस बार पार्टी ने फिर आदेश देकर आपके बीच भेजा है ।अब आपकी सेवा निस्वार्थ भाव से होगी। किसानों ने भी राजबब्बर का जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलते हुए सांसद राजबब्बर ने सभी से पार्टी संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले ही इस बार लोकसभा चुनाव में उतर रही है इसलिए हमें मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरना है।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि आज से 6 महीने पहले पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर फतेहपुर सीकरी से बाह तक संदेश यात्रा के लिए निवेदन किया था। आज प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर उन्ही का संदेश लेकर पहले दरगाह पर चादर चढ़ाई और आज फिर मंदिर पर घंटा चढ़ाया है। राजबब्बर के आने से पार्टी कार्यकर्त्ताओं में जोश है।

Related Articles

Leave a Comment