Home » जिला प्रशासन की सख़्ती के बावजूद धड़ल्ले से यहां बिक रही शराब, क्षेत्रीय पुलिस पर लगा ये आरोप

जिला प्रशासन की सख़्ती के बावजूद धड़ल्ले से यहां बिक रही शराब, क्षेत्रीय पुलिस पर लगा ये आरोप

by pawan sharma

आगरा। शहर की उत्तरी विधानसभा हो रहे उप चुनाव का प्रचार प्रसार बंद हो गया है और इसी के साथ जिला प्रशासन ने पूरे शहर की शराब की दुकानों को भी बंद करा दिया है लेकिन फिर भी अवैध रूप से शराब विक्रेता बैखोफ होकर शराब बेच रहे है। सोशल मीडिया पर शहर की एक शराब की दुकान का अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में शराब माफिया दुकान बंद होने के बावजूद शटर के नीचे से अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने पर भी पुलिस ने अभी तक कोई वैधानिक कार्यवाही नही की है।

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो
शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा पुलिस चौकी स्थित प्रधान मॉडल शॉप का बताया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से उप चुनाव को लेकर शराब की दुकानो को बंद करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस मॉडल शॉप के कर्मचारी शटर के नीचे से बैखोफ होकर अवैध रूप से शराब बेच रहे है।

बताया जा रहा है कि इस मॉडल शॉप में अवैध रूप से शराब बेचने का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी उस मॉडल शॉप पर छापेमार कार्यवाही की चुकी है लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रधान मॉडल शॉप के कर्मचारियों को इंस्पेक्टर शाहगंज का संरक्षण प्राप्त है।

Related Articles

Leave a Comment