Home » अभिनेता कमल हसन के ख़िलाफ़ आगरा में हिंदूवादी संगठन का विरोध प्रदर्शन

अभिनेता कमल हसन के ख़िलाफ़ आगरा में हिंदूवादी संगठन का विरोध प्रदर्शन

by pawan sharma

आगरा। पिछले दिनों फिल्म अभिनेता कमल हसन द्वारा नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कमल हसन के खिलाफ देश के अलग अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे। इस बयान को लेकर कमल हसन के खिलाफ कार्रवाही की मांग उठ रही है। आगरा में भी फ़िल्म अभिनेता कमल हसन के खिलाफ हिंदूवादी संगठनो ने मोर्चा खोल दिया है। हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने सेंट जोंस चौराहे पर कमल हसन का पुतला फूंका और कमल हसन पर रासुका लगाने और उन्हें फांसी देने की मांग उठाई ताकि भविष्य में फिर कोई इस प्रकार के बयान न दे।

बजरंग दल के शुभम सोनी का कहना था कि कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को भारत का प्रथम हिंदू आतंकवादी कहा है। वह दर्शाता है कि वह मोहम्मद अली जिन्ना का वंशज है। क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना ने जीते जी भारत को कभी एक नहीं होने दिया और भारत का बंटवारा मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से हुआ। ऐसे व्यक्ति को तो भारत में रहने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए।

बजरंग दल के अवनीष शर्मा का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को तो फांसी पर लटका देना चाहिए या फिर रासुका के तहत कार्यवाही करनी चाहिए। क्योंकि हिंदू भारत का नागरिक ही नहीं भारत का एकमात्र रक्षक है। इस समय भारत की रक्षा करने की सोचता है इसलिए हिंदू आतंकवादी तो कतई नहीं हो सकता।

प्रदर्शन में मुख्य रुप से महानगर गौरक्षक प्रमुख अनुपम पंडित, सह गौरक्षा प्रमुख योगेश निगम, अमित खटीक, पवन धाकड़, आकाश राठौर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment