Home » अवैध खनन की शिकायत करना पड़ गया भारी, जान पर बन आई

अवैध खनन की शिकायत करना पड़ गया भारी, जान पर बन आई

by pawan sharma

फतेहाबाद। अवैध रूप से फतेहाबाद में चल रहा खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार में तो अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि अवैध खनन की शिकायत करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया और उसकी जान पर बन आई। खनन माफियाओं ने उसके ऊपर फायरिंग कर जान लेने का प्रयास किया गया। क्षेत्रीय पुलिस से मामले की शिकायत की गई लेकिन कुछ नही हुआ। पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई तब जाके पीड़ित की शिकायत दर्ज हुई और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए टीम गठित हुई।

मामला मन्सुखपुरा थाना क्षेत्र के सकता सेहा गांव का है। पीड़ित करन सिंह ने प्रशासन और पुलिस से शिकायत की थी कि गांव भोगपुरा मौजा निबोहरा निवासी सुखलाल, नरेश, बिजेंद्र एवं रवि अपने नीजी टैक्टरो से हथियारों के बलपर गांव सकता सेहा तहसील बाह के गाटा संख्या 101 रकवा 01500 हैक्टेयर,102 रकवा 1960हैक्टेयर,103 रकवा 0.0690 हैक्टेयर, 401 रकवा 0.8090 हैक्टेयर और 406 रकवा 0.0920 हैक्टेयर जो कृषि भूमि है जिसकी सीमा पर गांव निबोहरा तहसील फतेहाबाद से लगतीं है, अवैध खनन कर रहे हैं। उक्त कृषि भूमि पीड़ित की है।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक निबोहरा, वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस फतेहाबाद, खनन अधिकारी को टीम बना कर खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment