Home » ख़ीर खाने से फ़ूलने लगे हाथ-पांव, ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

ख़ीर खाने से फ़ूलने लगे हाथ-पांव, ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

by admin

फिरोजाबाद। उत्तर थाना क्षेत्र के कौशल्या नगर में एक परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्य फूड प्वायजनिंग का शिकार हो गये। एक साथ परिवार के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ जाने से परिवार के हाथ पांव फूल गया। आनन फानन में परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी बीमार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
 
फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार थाना उत्तर क्षेत्र कौशल्या नगर का है। परिवार के लोगों में बताया कि रात को सभी ने खीर खाई थी और देर रात सभी की तबियत एक साथ बिगड़ने लगी। परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूड प्वायजनिंग का शिकार निवासी 45 वर्षीय विशम्भर शंखवार, 40 वर्षीय राजकुमारी पत्नी विशम्भर, 30 वर्षीय नितेश पुत्र विशम्भर, 18 वर्षीय शालू पुत्री विशम्भर, बिट्टू पुत्र विशम्भर दयाल, पांच वर्षीय शगुन पुत्री गौरव, चार वर्षीय आशा पुत्री गौरव, आठ वर्षीय अर्पित पुत्र अवनीश हो गए।

परिजनों का आरोप है कि इस खीर में किसी ने कुछ मिला दिया है जिसके कारण खीर खराब हो गयी और इस खीर को खाने से परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गयी।

Related Articles

Leave a Comment