Home » एत्माद्दौला स्मारक पर गार्ड ने फिर की पर्यटक से अभद्रता, पर्यटक ने दी तहरीर

एत्माद्दौला स्मारक पर गार्ड ने फिर की पर्यटक से अभद्रता, पर्यटक ने दी तहरीर

by admin

आगरा। एत्माद्दौला स्मारक में पर्यटकों के साथ होने वाली अभद्रता और मारपीट के मामले थम नही रहे हैं। गुरुवार को एत्माद्दौला स्मारक घूमने आए एक पर्यटक जोड़े के साथ स्मारक के गार्ड ने मारपीट कर दी। पीड़ित पर्यटक ने क्षेत्रीय थाने में गार्ड द्वारा मारपीट किए जाने की तहरीर देकर गार्ड के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की लेकिन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्मारक के गार्ड ने माफी मांगी और मामला रफादफा कर दिया गया।

बताया जाता है कि पीड़ित पर्यटक अर्जुन सिंह निवासी खंदौली सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात है जो अपनी पत्नी के साथ दोपहर 12:00 एत्माद्दौला स्मारक घूमने आया था। स्मारक के दरवाजे पर खड़े गार्ड ने जब पर्यटक युवक की चेकिंग की तो उसकी जेब से तंबाकू की पुड़िया निकली। इस पर स्मारक के गार्ड ने पर्यटक अर्जुन सिंह के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। पर्यटक अर्जुन सिंह के बार-बार बताए जाने पर कि वह सीआरपीएफ का जवान है इसके बावजूद भी गार्ड ने बदस्तूर अभद्रता जारी रखी जिससे पर्यटक और गार्ड के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के बाद पर्यटक ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया।

पीड़ित पर्यटक ने इस मामले की तहरीर देकर गार्ड के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मामले को बढ़ता देख अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और गार्ड ने पर्यटक से माफी मांग ली। जिसके बाद इस मामले को वहीं पर रफा-दफा कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment