Home » गांजा तस्कर चढ़े जीआरपी कैंट के हत्थे

गांजा तस्कर चढ़े जीआरपी कैंट के हत्थे

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों के माध्यम से गांजे की तस्करी पर शिकंजा कसने का प्रयासः कर रही जीआरपी को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लग गयी। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर कैन्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से अन्तर्राजीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश कर दिया है। जीआरपी आगरा कैंट पार्सल गेट के पास से तीन लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। तीनो युवक से करीब 15 किलो गांजा बरामद किया है।

बताया जाता है कि जीआरपी को मुखबिर ने सूचना दी थी कि भारी तादाद में ट्रेन के माध्यम से अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई हो रहा है। गांजा सप्लाई करने वाले इस समय आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर है। मुखबिर की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने आगरा कैंट के प्लेटफार्म नंबर 1 पर अपना जाल बिछाया। जीआरपी ने पार्सल गेट से बहार निकलते तीनों युवकों को पकड़ लिया। तीनो के लगेज बैग में गांजा भरा हुआ था।

जीआरपी ने तीनों तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों तस्कर आंध्र प्रदेश के हैं जो आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आये थे और दिल्ली सप्लाई करना था लेकिन इस बीच तीनों तस्कर जीआरपी के हत्थे चढ़ गए।

जीआरपी कैन्ट प्रभारी अश्वनी कौशिक का कहना है कि तीनो तस्करों से पूछताछ कर यह जाने का प्रयास किया जा रहा है कि दिल्ली में किस जगह गांजा सप्लाई होनी था और इस रैकेट में कौन कौन से लोग शामिल हैं फिलहाल जीआरपी ने तीनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment