Home » इस शहर में मात्र 10 रुपये में मिलेगा ताज़ा और पौष्टिक भोजन

इस शहर में मात्र 10 रुपये में मिलेगा ताज़ा और पौष्टिक भोजन

by pawan sharma

आगरा। भारत भले ऊंचाइयां छू रहा है लेकिन आज भी इस देश में भूख से मरने वालों की कमी नहीं है। बेहतर भोजन और समय से भोजन ना मिल पाने के कारण लोग दम तोड़ देते हैं तो वहीं बढ़ती महंगाई के कारण गरीब व्यक्ति भरपूर भोजन भी नहीं कर पा रहा है लेकिन गरीब व्यक्ति को भरपूर भोजन मिले इसके लिए सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट ने सेवा भारती के सहयोग से गरीब तबके के लिए भूख मुक्त भारत योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत संस्था ने आगरा शहर के 10 स्थानों को चुना है जहाँ पर संस्था की वैन मात्र 10 रुपये में गरीब व राहगीरों को भरपूर भोजन उपलब्ध कराएगी।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व फुटवियर निर्यातक पूरन डावर ने बताया कि योजना 17 अक्टूबर से शहर में यह योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत शुरुआत में शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर मोबाइल वैनों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इन चौराहों में बोदला सब्जी मंडी, सेवला, रामबाग, भगवान टाकीज व जिला अस्पताल शामिल हैं। यह पहल अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के तहत की जा रही है। योजना का मिशन भूख मुक्त भारत बनाना है। इस योजना के तहत लोगों को ताजा भोजन मिलेगा और इसमें स्वच्छता व पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना संचालित करने के लिये केंद्रीय रसोई अरतौनी स्थित त्रिवेणी फार्म पर बनाई जाएगी।

फुटवियर निर्यातक पूरन डावर ने बताया कि 119 देशों में भुखमरी के हालात हैं। इसमें भारत सौवें स्थान पर है। पिछले नौ वर्षों में भारत में इस दिशा में काफी कम सुधार देखा गया है। यही कारण है कि ट्रस्ट और सेवा भारती ने भूखों को बेहद सस्ता भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि सेवा का संचालन सेवा भारती संस्था द्वारा किया जाएगा। शहरवासी भी इस योजना में अपना योगदान दे सकते हैं। पूरन डावर ने बताया कि उनकी योजना एक साल के भीतर शहर के बारह चौराहों पर सस्ता भोजन उपलब्ध करना है और इस योजना का अन्य शहरों में विस्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment