Home » रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बनाते चार शातिर हुए गिरफ़्तार

रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बनाते चार शातिर हुए गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। जीआरपी आगरा कैंट को रात्रि में चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने आगरा कैण्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 1/6 पर दिल्ली साइड में आगरा छावनी बोर्ड के पास से शातिर चार चोरों को पकड़ा है। जिनके पास से चोरी का माल और नगदी भी बरामद की है। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देश पर उ0नि0 विमलेश कुमार, रवीन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के साथ रात्रि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सुधीर, अशोक, विशाल एंव पूरन चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ लिया। इनके पास से दो अदद नाजायज चाकू आठ संदिग्ध चोरी के मोबाइल और 4100 रुपये बरामद किए हैं।

यह शातिर किस्म के चोर मथुरा से आगरा, धौलपुर, ग्वालियर और झाँसी तक की ट्रेनों में वारदात देकर के यात्रियो के सामान जैसे मोबाइल/बैग/पर्स/ज्वैलरी/रूपये चोरी कर फरार हो जाते थे।

जीआरपी आगरा कैंट ने बताया कि शातिर चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment