Home » ट्रैन के चार डिब्बे उतरे पटरी से, कानपुर-लखनऊ रेल यातायात प्रभावित

ट्रैन के चार डिब्बे उतरे पटरी से, कानपुर-लखनऊ रेल यातायात प्रभावित

by pawan sharma

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उस समय कोहराम मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक ट्रेन के चार डिब्बे अचानक से पटरी से उतर गए। ट्रेन के रफ्तार के होने के कारण कानपुर सेंट्रल की बाउंड्री को भी तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी होते ही अधिकारियों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि कानपुर-लखनऊ मेमू लखनऊ से कानपुर आ रही थी। इसी दौरान स्टेशन छोड़ते समय यह हादसा हो गया। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिया। बताया जाता हैं कि पटरी चेंज करते समय यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में कई पिलर भी टूट कर गिर गए हैं। ओएचई तार और पोल टूट गया है। रेलवे ने तुरंत ओएचई वाली लाइन का करंट बंद करा दिया। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्री सवार थे।

सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 से 10 तक पूरा ब्लॉक हो गया है। सभी ट्रेनें रुकी हैं। दो नंबर और एक नंबर पर गाड़ी चल रही है। कानपुर-लखनऊ के बीच सभी स्टेशनों पर 1 घंटे के ब्लॉकेज का एलान हुआ है। अभी कोई भी गाड़ी नहीं जाएगी। जानकारी के अनुसार हादसे की वजह से वंदेभारत ट्रेन भी फंस गयी है।

Related Articles

Leave a Comment