Home » ताज़ के साये में विदेशी सैलानियों ने दी स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि

ताज़ के साये में विदेशी सैलानियों ने दी स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि

by pawan sharma

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। जगह जगह अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा आयोजित की जा रही हैं। अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विदेशी सैलानी भी पीछे नहीं रहे। विदेशियों ने भी स्व. अटल जी के प्रति अपनी संवेदनाये व्यक्त की जिसकी झलक आगरा में देखने को मिली।

ताजनगरी में वियतनाम से ताजमहल का दीदार करने आए विदेशी सैलानियों के एक दल को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मृत्यु की जानकारी हुई तो इस दल ने मेंहताब बाग़ में भ्रमण के दौरान ताजमहल के साए में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि के दौरान विदेशी सैलानियों के चेहरे पर भी अटल बिहारी वाजपेई के निधन का दुख दिखाई दे रहा था। दल में शामिल पर्यटकों का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेई एक बहुत अच्छे नेता थे। उनके बारे में अपने देश में काफी सुना था लेकिन ताज भ्रमण पर उनके निधन की सूचना मिली। आज सभी ने उस नेता के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनकी आत्मशांति के लिए दुआ की।

Related Articles

Leave a Comment