Home » 30 वर्षों से विकास को तरस रहे इस गाँव के लोग बैठे धरने पर, भाजपा जिलाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं

30 वर्षों से विकास को तरस रहे इस गाँव के लोग बैठे धरने पर, भाजपा जिलाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद के ग्राम नगरचंद में चल रहे ग्रामीणों के धरने को समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन का कोई अधिकारी तो नही पहुँचा लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया जरूर पहुँचे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को जाना।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने इस गांव में लोकसभा चुनाव के बाद विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने धरने को समाप्त किया।

धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 30 वर्षों से यह गांव विकास के लिए तरस रहा है। इस बीच न जाने कितने जन प्रतिनिधि आये और चले गए लेकिन इस गांव की सुध किसी ने नही ली। इस गांव में न तो नालियां है और न ही कोई रोड बनी है। जल भराव के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।

इस गांव में विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने धरने पर बैठ गए थे और इस लोकसभा चुनाव में मतदान का बाहिष्कार करने की घोषणा की थी। फिलहाल भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment