Home » खाद्य विभाग ने मिठाइयों की दुकानों पर की छापामार कार्यवाई, भरे गए सैंपल

खाद्य विभाग ने मिठाइयों की दुकानों पर की छापामार कार्यवाई, भरे गए सैंपल

by pawan sharma

फिरोजाबाद। रक्षा बंधन पर्व के दौरान कही मिठाईयां आपका स्वास्थ्य खराब न कर दे इसको लेकर खाद्य विभाग ने जसराना क्षेत्र में मिठाइयों की दुकान पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। खाद्य विभाग की कार्यवाही से जसराना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्यवाही को देखते हुए बहुत से व्यापारी तो अपनी दुकान बंद करके भाग गए तो कुछ दुकानों पर विभागीय टीम ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

इस कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम चन्द्र कुमार,सीओ ओपी सिह और पुलिस बल साथ रह। टीम ने कई दुकानों पर कार्यवाही की और उनकी दुकानों से मिठाइयों के सैम्पल भी भरे और उन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के दौरान मिठाईयों में मिलावट की शिकायत अधिक मिलती है। इस पर्व के दौरन उपभोक्ताओं को मिलावट रहित मिठाई मिल सके इसके लिए कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। कई मिष्ठान की दुकानों से सैम्पल भरे गए है अगर यह सैम्पल फैल हुए तो इन दुकान स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

छापामार कार्यवाही के दौरान मौजूद एसडीएम का कहना था कि काफी दुकानों पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस कार्यवाही का उद्देश्य सिर्फ उपभोक्ता को स्वच्छ और सही खानपान की वस्तु व मिठाई मिल सके। यह उपभोक्ता का हक है और इससे किसी को खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment